Wednesday, December 14, 2016

मन का सौंदर्य

एक बार इंद्र अपने दरबार में सभी देवताओं के साथ बैठे पृथ्वी की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। पृथ्वी के जीवन, वहां की समस्यओं व मांगों के विषय में सभी अपने अपने विचार रख रहे थे। इंद्र का आग्रह था कि पृथ्वी के जीवन के विषय में उन्हें सही विषयवस्तु का ज्ञान हो जाए तो वे सुधार की दिशा में कुछ सकारात्मक कदम उठाएं। देवताओं ने उन्हें काफी कुछ जानकारी दी। इनमें से एक अहम बात यह सामने आई कि पृथ्वीवासियों को कई वस्तुएं कुरूप लगती है जिनसे वे असहज हो जाते हैं। यह सुनकर इंद्र ने पृथ्वी पर घोषणा करवाई कि जिसे जो भी वस्तु कुरूप लगती है उसे वे यहां लाकर सुंदरता में बदलवा लें। इंद्र की यह घोषणा सुनकर पृथ्वीवासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। सभी ने इस सुअवसर का लाभ उठाना उचित समझा और अपनी वस्तुओं की सुंदर करवाने ले गए। इंद्र ने पुन: कोज करवाई कि कहीं कोई इस सुविधा से वंचित तो नहीं रह गया। पता लगा कि एक छोटी-सी कुटिया में रहने वाले साधु ने कुछ भी परिवर्तित नहीं करवाया है। कारण पूछने पर उसने कहा- मनुष्य जीवन से सुंदर अन्य कुछ है ही नहीं और अत्मसंतुष्टि से बढ़कर कोई आनंद नहीं है। मेरे पास ये दोनों ही वस्तुएं है। फिर मुझे इन्हें बदलवाने की भला क्या जरूरत है?
सार यह है कि सुंदरता के सही मायने आंतरिकता में ही बसते है। बाहरी सौन्दर्य नेत्रों को प्रीतिगत लगता है किंतु मन का आंनद तो आंतरिक सौन्दर्य में ही निहित होता है।

Contributed by
Mrs Rashmi Gogia ji

No comments: