Wednesday, January 27, 2016

अनाथ बच्चा

माँ के निधन के पश्चात इकलौते बेटे ने पत्नी के कहने में आ कर अपने पिता को वृद्धाश्रम में भेजने का निर्णय ले लिया। पिता की समस्त भौतिक वस्तुएं समेट वो एक ईसाई पादरी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में पिता को ले आया । काउंटर पर बैठी क्लर्क ने बहुत से विकल्प दिए  टेलीविज़न  एसी शाकाहारी मांसाहारी इत्यादि ।  पिता ने सादे एक वक़्त के शाकाहारी भोजन को छोड़ सब के लिए मना कर दिया ।  पुत्र पिता का सामान कार से निकालने बाहर गया । तभी पत्नी ने फ़ोन किया ये पता लगाने के लिए कि सब कुछ ठीक से निपटा या नहीं । और इस बात के लिए पति को ज़ोर देकर आगाह किया की उसके पिता को अब त्यौहारों पर भी घर आने की ज़रुरत नहीं ।  क्रिस्चियन पादरी बाहर आये पिता को देख उनकी और बढ़ गये । और उनके दोनों कन्धों पर हाथ रख कर बात करने लगे । इस दौरान पिता हिम्मत से मुस्कुराते रहे । बेटे को बड़ा आश्चर्य हुआ । उसने तुरंत निकट पहुंचकर पादरी से पूछा कि वो  पूर्व परिचित हैं क्या?? जो इतनी बेतकल्लुफी से बात कर रहे हैं ? पादरी ने गीली आँखें पोछते हुए बेटे को देखा और कहा हाँ ! बहुत ही अच्छे से । आपके पिता 30 साल पहले यहां आये थे और  अपने साथ एक अनाथ बच्चे को ले गए थे  गोद लेने के लिए !!!!!

बेटा अवाक था ।।।

Contributed by
Sh Kamaljeet ji

No comments: